Happy Birthday Rahul Dravid
जब राहुल द्रविड़ को आया था गुस्सा.... ड्रेसिंग रूम में की ये हरकत
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ आज (11 जनवरी) 49 साल के हो गए.
पूर्व कप्तान द्रविड़ अपनी अद्भुत बल्लेबाजी के दम पर 'दीवार' और 'मिस्टर भरोसेमंद' के नाम से मशहूर रहे
द्रविड़ को मैदान पर कम ही गुस्सा करते हुए देखा गया, लेकिन एक बार वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़क उठे थे
2004 में भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर थी. इस दौरान मैच फिक्सिंग के सवाल पर उन्हें बहुत गुस्सा आया था
द्रविड़ ने तब कहा था, 'इस शख्स (रिपोर्टर) को कोई बाहर निकालो. ये बकवास है और इस तरह की बातें खेल के लिए खराब हैं
राहुल के नाम दुनिया में सबसे ज्यादा 90+ रन बनाने का रिकॉर्ड है
दूसरे सबसे तेज 9000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है
सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड भी इनके नाम है
to see more stories click below