पीरियड्स एक सामान्य प्रक्रिया है जो अमूमन 10 से 15 साल की लड़कियों को होते हैं| पीरियड्स एक normal setting होती है endometrium की
जिन महिलाओं को periods नहीं आते हैं या फिर periods आने में देरी होती है उसका केवल pregnancy ही एक कारण नहीं है
Experts का मानना है की जब भी किसी महिला को stress होता है यानी किसी बात की चिंता घेर लेती है तो इसका असर सबसे पहले उसके hormones पर पड़ता है
अगर किसी युवती या महिला को समय पर period नहीं आते हैं या फिर periods आने रुक गए हो तो इसका एक कारण उनका मोटापा भी हो सकता है
ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं जो इस डर से की कहीं संबंध बनाने के बाद वो pregnant न हो जाएं वो oral contraceptives यानी कि गर्भ निरोधक गोलियों का प्रयोग करती हैं
doctors का ये भी कहना है की शुरुआती तीन महीने आपको sex करने से बचना चाहिए