विराट कोहली से क्रिकेट फैंस को है बड़ी पारी का है इंतज़ार
विराट कोहली ने कई 50 रन से ज़्यादा की पारियां खेली है मगर शतक नहीं बना पाए है
विराट का शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था
उस शतक के बाद से विराट को लगभग 3 साल हो गए है और वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए
विराट कोहली एक महान खिलाड़ी है और उनसे सबको बहुत उम्मीदे होती है
विराट ने भारत को कई बड़े मैचों में जीत दिलाई है।
पीछे कुछ दिनों में विराट ने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी
विराट की पिछली कई पारियो पर हमने गौर नहीं किया
विराट एक मैच विनर है और हमे उनका समर्थन करना चाहिए
विराट कोहली से जुडी और बातें भी जानिये