आज हम आपको शिलाजीत से जुड़े कुछ ऐसे खास फायदे बताएंगे जो आपने शायद ही पहले कभी सुने हों। हम आपको यह भी बताएंगे कि शिलाजीत कहां पाया जाता है?
Doctor बताते हैं कि शिलाजीत में iron, zinc, magnesium सहित 85 से अधिक खनिज तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए काफी ज़्यादा beneficial होते हैं।
कहाँ पाई जाती है और कैसे बनती है शिलाजीत
ये शिलाजीत POK Kashmir के हुंजाघाटी इलाके से आती है। शिलाजीत मध्य एशिया के पहाड़ों में पाई जाने वाली औषधी है।शिलाजीत Capsule में कुछ ऐसे खास तत्व पाए जाते हैं जो कि male infertility और testosterone की पुरुषों की समस्या को दूर करती है।
कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो बिना कुछ काम किए भी थके-थके से महसूस करते हैं। ऐसे लोगों को चाहिए कि regularly डाबर शिलाजीत कैप्सूल का सेवन करें।
लोगों के लिए भी Dabur शिलाजीत कैप्सूल काफी Beneficial हो सकती है। ये व्यक्ति को लंबे समय तक जवान बनाए रखती है।
आयरन की भरपूर मात्रा डाबर शिलाजीत कैप्सूल में होती है जो हमें एनीमिया से बचाता है।