नमस्कार दोस्तों| कैसे हैं आप सब| दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक और नई जानकारी| आज हम आपको Spam Call Meaning In Hindi के बारे में बताने वाले है| आपने अक्सर देखा होगा की जब भी हमारे पास किसी कम्पनी का कॉल आता है तो truecaller या किसी भी ID कॉलर में उसे spam call बताने लगता है| आज हम इसी बारे के में आपको detail में बताने वाले हैं| चलिए शुरू करते हैं|
Telemarketing का दौर
दोस्तों इस दौर को अगर telemarketing का दौर कह दिया जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा| बहुत बार आपने देखा होगा की किसी भी समय आप के mobile पर unknown number की call आ जाती है| आप सोचते हैं कि शायद आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार की call होगी लेकिन वो call निकलती है telecom कंपनी वालों की| हम सब के नंबर पर हमारे दोस्तों और रिश्तेदारों से ज्यादा तो कंपनी वालों की कॉल आती है|
दोस्तों आज हम आपको Spam Call Meaning In Hindi में समझा रहे हैं| अगर आपको जानना है की Brown Rice के फायदे क्या हैं तो हमारी website पर पढ़ सकते हैं|
मान लीजिए कि अगर रात में कॉल आ जाए और वो भी किसी unknown number से तो हवा tight हो जाती है| सब सोचते हैं, राम जाने किसका call होगा आधी रात में जब भी call आती है तो लोगों को लगता है की जरूर बुरी खबर ही होगी| सब लोग डर जाते हैं| कुछ लोग तो इसी डर के मारे call उठाते भी नहीं हैं| इन telecom company वालों की कॉल के कारण लोग परेशान भी हो जाते हैं और झल्लाहट में आकर बहुत बार तो लोग अपना phone तक बंद कर देते हैं| लेकिन दोस्तों मुसीबतों से हम जितना भागते हैं मुसीबत उतना ही हमारे पीछे आती है|
Spam Call Meaning In Hindi में हम आपको detail में इसका पूरा प्रोसेस समझाएंगे|
Advertising Companies भी पीछे नहीं
बहुत सालों पहले केवल telecom companies ही लोगों को call करके परेशान करने का काम करती थीं| लेकिन इन दिनों हमारे चैन और नींद का एक और दुश्मन बन गया है| वो दुश्मन है Advertising Companies| जब देखो तब ये कंपनी वाले कॉल करके अपनी advertising करने लगते हैं| जैसे ही हम सोचते हैं की इनको खूब डांट मारें कि आपने कॉल क्यों किया गलत टाइम पर तभी सामने से कंप्यूटर बोलना शुरू कर देता है| अब लो जी, computer को क्या कहें| गई भैंस पानी में|
Spam Call Meaning In Hindi लिखकर आपको दोबारा google से नहीं पूछना पड़ेगा की Spam Meaning In Hindi क्या है?
Number को लेकर होता है केमिकल लोचा
दोस्तों, जब भी किसी company से हमें कॉल आता है तो हम सब के दिमाग में एक बात केमिकल लोचा बनकर घूमती रहती है| हम ये सोचते हैं कि आखिर इन कंपनी वाले को हमारा number मिलता कहाँ से है| भला ऐसा कौन सा हमारा दुश्मन है जिसने इन telecom company वालों को हमारा नंबर दिया है ताकि वो हमें कभी भी किसी भी समय कॉल करके परेशान कर सकें| दरअसल Friends, इन कंपनियों के पास हमारा नंबर आता है social media के जरिए| जब भी हम facebook, twitter या फिर gmail में अपना account open करते हैं तो हमें वहां अपना नंबर डालना compulsory हो जाता है| तब हमारे इस नंबर को advertising companies देख लेती हैं| कुछ कंपनियां ऐसी होती हैं जो हमारे डाटा और हमारे नंबर को advertising companies को बेच के मोटा पैसा कमाती हैं| जब एक बार इन्हें हमारा mobile number मिल जाता है तो ये advertising कंपनियां हमें अपने प्रोडक्ट्स या services का विज्ञापन भेजने लगती हैं|
Spam से जुड़ी अन्य जानकारी
SPAM की उत्पत्ति कहाँ से हुई?
दोस्तों, ऐसे बहुत से लोग हैं जो google से पूछते हैं की SPAM की उत्पत्ति कहाँ से हुई? चलिए आपको बताते हैं कि SPAM की उत्पत्ति कहाँ से हुई? दरअसल ऐसा माना जाता है की SPAM की उत्पत्ति Monty पाइथन के एक बहुत प्रचलित गाने ‘स्पैम स्पैम स्पैम स्पैम, सुंदर स्पैम, अद्भुत स्पैम। .. ’ से लिया गया है|
Trademark है SPAM
दोस्तों, कुछ लोगों का ऐसा भी मानना है कि मूल रूप से स्पैम एक अमेरिकी कंपनी का trademark है| ये बात है 1936 की जब इस ट्रेडमार्क से डिब्बाबंद मांस बेचा जाने लगा| द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान इसका उत्पादन तेजी से होने लगा| ऐसे में एक तत्काल विज्ञापन अभियान शुरू करने की जरूरत थी| युद्ध समाप्त होने से पहले उन सभी उत्पादों को बेचना आवश्यक हो गया था| हर जगह इस डिब्बाबंद भोजन का विज्ञापन दिया जाने लगा| यहाँ तक की radio में भी इस ब्रांड की ब्रांडिंग होने लगी थी| इसी डिब्बाबंद उत्पाद के लिए एक शब्द था ‘Spiced Ham’| कुछ लोग यही मानते हैं की स्पैम शब्द यहीं से निकला है|
दोस्तों, आज हम आपको बता रहे हैं Spam Meaning In Hindi में| क्यूंकि Spam Meaning In Hindi में आपको अच्छे से समझ में आ जाएगा|
Spam Call क्या है?
कई बार आपके मन में भी ये सवाल आता होगा की spam कॉल क्या होती है? दरअसल, जब भी कोई व्यक्ति हमारे mobile पर अपने किसी product या service की marketing के लिए कॉल करते हैं| उसे ही spam call कहा जाता है| यानी बिना हमारी मर्जी के और बिना हमें जाने किसी unknown person का हमें कॉल करना ही spam कॉल है|
Spam कॉल से बचने की tips
Friends, जब भी आपके पास कोई unknown call आए तो पहले तो कोशिश करें की उसे न उठाएं| या फिर आप एक बार उस call को उठा लें और अगर वो कम्पनी का कॉल हुआ तो उसका number या तो पहचान लें या फिर अपने contacts में सेव कर लें उसी कम्पनी के नाम से| एक और तरीका है की आप अपने फ़ोन पर do not disturb activate करवा सकते हैं| जब भी आपके phone पर किसी अनजान व्यक्ति का call आए तो उसे अपनी personal details भूलकर भी ना दें| खासतौर पर आधार कार्ड number के बारे में तो बिलकुल न बताएं| क्यूंकी आजकल आधार card से हमारा bank account भी लिंक रहता है| अगर आपने किसी unknown कॉल पर बात कर रहे व्यक्ति को अपना आधार कार्ड नंबर दे दिया तो आपका account भी खाली हो सकता है|
Spam Call को ऐसे करें block
दोस्तों, इन दिनों मार्केट में अलग अलग तरह के smart phones available हैं | सभी में अलग अलग तरीके से किसी unknown number को block किया जाता है| आज हम आपको Samsung के phone में spam call को block करना सिखाने वाले हैं| आपको हमारे बताए हुए steps follow करने होंगे|
Samsung Mobile से spam call ऐसे करें block

Step 1
Auto reject call में add करें
जैसा की आप जानते ही हैं इन दिनों Samsung के लगभग सभी मोबाइल में Auto call Reject का option आता है| आपको बस उस number को इस लिस्ट में add कर देना है जिसे आप block करना चाहते हैं|
Step 2
Contact App Open करें
इसके लिए आपको सबसे पहले contact app को open करना होगा| इसके बाद उस number को आप select कर लीजिए जिसे आप block करना चाहते हैं|
Step 3
More Option पर click करें
दोस्तों, इसके बाद आप को right side में more का option दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है| फिर आप उस number को auto कॉल reject लिस्ट में add कर के उसे बंद कर सकते हैं| फिर उस number से कभी कॉल नहीं आ सकता| अगर call आ भी गया तो बहुत छोटी सी ring बजेगी और फिर अपने आप ही cut हो जाएगी कॉल|
निष्कर्ष (Conclusion)
मित्रों, आज हमने जाना की spam calls क्या होती हैं? Spam Call को अपने Samsung mobile पर कैसे block किया जाता है ये भी हमने आपको बता दिया| आज हमने आपके एक बहुत ही बड़े और मुश्किल सवाल का जवाब भी दे दिया है| हमने आपको बता दिया है की spam call करने वाली कंपनियों को हमारा number कहाँ से मिल जाता है| साथ ही हमने आपको इस बात की भी tips दी कि spam कॉल से आप कैसे बच सकते हैं फ्रॉड का शिकार होने से| आपसे एक और important topic पर फिर discussion करने के लिए हम बहुत ही जल्द हाजिर होंगे| Spam Call Meaning In Hindi की हमारी ये post अच्छी लगी हो तो अपने फ्रेंड्स के साथ और social मीडिया पर जरूर share करिएगा|