नमस्कार दोस्तों| कैसे हैं आप सब। आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन Independence Day Quotes In Hindi लाए है | जैसा की आप सब जानते हैं, अब august का महीना चल रहा है| इस महीने को अगर हम देश भक्ति का महीना कह दें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी| क्योंकि आप में से लगभग सभी लोग इस महीने में देश भक्ति की चर्म सीमा पर पहुँच जाते होंगे| अगर आपने गलती से भी कोई ऐसी फिल्म देख ली जिसमें कोई विलेन भारत देश को भला बुरा कह रहा हो फिर तो आपके टीवी को कुर्बान होने से भगवान ही बचा सकता है |
इस समय आपके मोबाइल की ringtone में भी यही गाना लगा होता होगा शायद ‘मेरा रंग दे बसंती चोला – मेरा रंग दे बसंती चोला|’ यहाँ तक की आपकी कॉलर tune में भी देश भक्ति का ही कोई गाना बज रहा होगा | इन दिनों बहुत से लोग Independence Day Quotes In Hindi के बारे में internet पर search करते हैं| क्यूंकि सुबह सुबह उठकर देशभक्ति good morning message के रूप में transfer करनी होती है| इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ही कुछ special Independence Day Quotes In Hindi| इसके बारे में आपको अब सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही internet पर search करना होगा Independence Day Quotes In Hindi लिखकर तो चलिए शुरू करते हैं|
आज हम अपने पिटारे में से आपके लिए कुछ शायरियां लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं|
1. बन चुकी है विश्व में पहचान देख लो,
भारत का नया कीर्तिमान देख लो,
हो शक अगर भारत की क्षमता पर यारों,
तो ‘अम्बर’ तक ‘ब्रह्मोस’ की उड़ान देख लो ||

2. कतरा कतरा खून का देता है आवाज,
टेढ़ी नजर से ताक रहा दुश्मन रूपी बाज,
है कसम तुमको जवानों, कफ़न बना लो ताज,
पर कभी लुटने न देना, इस तिरंगे की लाज ||

3. है नमन तुमको शहीदों, वतन पर हुए कुर्बान,
देश की आन बान की खातिर, तुमने दी है जान,
देश भक्ति खून में थी और हौसला था फौलाद|
तुमने ही हिलाकर रख दी, दुश्मन की बुनियाद ||

4. भारत मां की शान तुम्हारे हाथों में,
है प्यारा हिंदुस्तान तुम्हारे हाथों में,
युवाओं तुम पर है भरोसा, भारत देश महान को|
देकर हौसलों को उड़ान, झुका दो तुम शैतान को ||

5. चार दिन की जिंदगी है, चलो कुछ अच्छा करके जाएं,
अब बारी हमारी है की, धरती माँ का क़र्ज़ चुकाएं,
देश भक्ति बस यही नहीं, की देश के लिए मिट जाएं,
स्वच्छता का संकल्प लेकर, आओ देशभक्ति निभाएं ||

6. दुश्मन जरा संभल जाओ, अपने वजूद की खैर मनाओ,
भारत की चुप्पी को कमजोरी समझ, व्यर्थ न खुशियां मनाओ,
है गवाह ‘अम्बर’ भी, दुश्मन को हर बार हमने धूल चटाई,
लाखों वीर कुर्बान हुए हैं, तब जाकर ये आजादी पाई,
अब इनकी कुर्बानी को हम, व्यर्थ नहीं जाने देंगे,
खुद मिट जाएंगे लेकिन, वतन पर, आंच नहीं आने देंगे ||

7. है नहीं कमजोर तनिक भी ये मेरा भारत देश,
नित नई ताकत से देता अपने दुश्मन को संदेश,
जिस भी दुश्मन ने किया है, मेरे भारत से द्वेष,
इस धरा पर बचा नहीं है, उसका किंचित अवशेष ||

निष्कर्ष (Conclusion)
तो Friends, आप ने आज जाना की वो कौन कौन सी शायरियां हैं जिन्हें आप Good Morning message के तौर पर दूसरों को भेज सकते हैं| आपको स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी बधाई| दोस्तों अगर आपको अपनी सेहत बनानी है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके जरूर जान लें बादाम के फायदे, आपसे फिर मिलेंगे एक नई जानकारी के साथ|