End To End Encrypted Meaning In Hindi

हमारे सभी पाठकों का हम स्वागत करते हैं अपनी website पर| आज हम आपको End To End Encrypted Meaning In Hindi में समझाने वाले हैं| जो लोग whatsapp use करते हैं उन्होंने कभी न कभी अपने whatsapp में End To End Encrypted लिखा तो जरूर देखा होगा| लेकिन आपको शायद ही इसका मतलब पता होगा| तो चलिए आज हम आपको बताते हैं End To End Encrypted Meaning In Hindi|

Encryption क्या होता है?

दोस्तों, ये एक ऐसा process होता है जिसके जरिए आपका data या आपकी chat बिलकुल safe रहती है| मान लीजिए आपने किसी को hello लिखकर भेजा| तो जिसको आप hello भेज रहे हैं वो कभी भी किसी और व्यक्ति को पता नहीं चलेगा| यानी की अगर आपने किसी को hello या कुछ भी लिखकर भेजा तो बीच में अगर कोई hacker उसे hack करने की कोशिश करे| ये जानने की कोशिश करे की आपने सामने वाले को क्या भेजा है तो वो कभी भी नहीं जान पाएगा|

अब तो आपको End To End Encrypted Meaning In Hindi में समझ आ ही गया होगा| चलिए अब जानते हैं की इसकी शुरुआत कैसे हुई|

कब दिया whatsapp ने encryption feature?

Friends, दरअसल whatsapp ने 2016 में ये feature अपने सभी users के लिए provide करवाया था| इस सुविधा से केवल text ही नहीं, बल्कि फोटो को भी hackers से safe रखा जा सकता है|

दोस्तों, इसके अलावा जो हमारी voice call होती है या फिर video call हम करते हैं वो भी sender और reciever के अलावा किसी third person को नहीं पता लग पाता है| ये सब कमाल है whatsapp द्वारा दिया गए नए feature end to end encryption का| आइए अब इस बात पर भी एक नजर डाल लेते हैं कि आखिर ये कैसे काम करता है|

ऐसे काम करता है End To End Encryption

जब आप किसी को message करते हैं तो आपका भेजा हुआ message एक encrypted code में बदल जाता है| ये coding इसलिए की जाती है ताकि कोई third person या जिसे hacker भी कह सकते हैं वो आपके मैसेज को न पढ़ सके| आपका message safely उस person तक पहुंच सके जिसे आपने भेजा है| Example से समझते हैं|

Hello – ##43_2341 – Hello

शायद अब आप समझ गए होंगे| अगर आपने कोई भी text message या फिर image या video भेजी तो code form में convert होने के बाद ही वो sender यानी आप से receiver यानी जिसे आप भेजना चाहते हैं उसके पास पहुंचता है|

ये coding ऐसी होती है की hacker भी इसका मतलब नहीं समझ पाते हैं और उन्हें बिलकुल भी पता नहीं चल पाता है की आपने किसी को क्या message भेजा है| यहां तक की खुद whatsapp भी आपके messages को नहीं पढ़ सकता है|

Encryption सबके लिए है?

Friends, आपको बता दें, अगर आप ने whatsapp को update नहीं किया है 2016 के बाद तो आपके whatsapp में ये feature enable नहीं होगा और उसके messages secure नहीं रहेंगे|

क्या हर mobile phone में enable रहेगा end to end encryption?

जी हां, ये feature हर mobile के whatsapp में enable रहेगा| चाहे किसी के पास blackberry phone हो, सैमसंग का हो, apple, iphone हो या फिर android फ़ोन|

क्या हमारी call या chat whatsapp save करता है?

शायद ही आप में से कुछ लोग ये जानते हों कि जो भी हम किसी को audio call या video call या फिर whatsapp से chat send करते हैं वो whatsapp के server पर save नहीं रहती है|

किन किन apps पर end to end encryption लगी है?

अब हर social media platform jaise instagram, whatsapp, facebook आदि पर end to end encryption को लागू कर दिया गया है|

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, आज हमने आपको End To End Encrypted Meaning In Hindi में बताया है| इसके पीछे हमारा मकसद सिर्फ इतना था की आपको ये अच्छे से पता लग सके की encryption क्या है और ये कैसे हमारे personal chats और अन्य messages को secure रख सकता है| अगर end to end encryption feature नहीं होगा तो कोई भी आपकी पर्सनल chat को leak कर सकता है या फिर आपको blackmail भी कर सकता है| ऐसी ही interesting जानकारी हम आपके लिए आगे भी लेकर आते रहेंगे|

ये आर्टिकल्स भी जरूर पढ़े-:

mi kaha ki company hai
गिलोय की लकड़ी के फायदे
पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए
महिलाओं के लिए अलसी के फायदे
चेहरे के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है