Cyber Security In Hindi

Cyber Security In Hindi के बारे में आप आज विस्तार से जानेंगे| हम अपने इस article में आपको ये बताने वाले हैं की cyber security क्या होती है? इसकी जरूरत क्यों पड़ती है| Security Meaning In Hindi भी आज हम जानेंगे| चलिए शुरू करते हैं| हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहिएगा|

Cyber Security Meaning In Hindi

Friends, Cyber Security Meaning In Hindi में होता है साइबर सुरक्षा| ये word दो शब्दों के मेल से बना है| पहला है cyber, जिसका मतलब है की उसमें computer, mobile या laptop जिसमें भी internet के माध्यम से किसी भी प्रकार की video, photo या अन्य डाटा share होता हो| दूसरा शब्द है security| जिसका अर्थ है सुरक्षा|

आइए जानें Cyber Security की प्रक्रिया

दोस्तों, cyber security के अंतर्गत Ethical Hackers की एक बहुत बड़ी टीम होती है| ये आपके device को नुक्सान पहुँचने से बचाती है| इतना ही नहीं, आपका डाटा चोरी न हो जाए या फिर delete न हो जाए इसका भी ख़ास ख़याल रखा जाता है|

Threats Meaning In Hindi

ऐसे बहुत से लोग हैं जो Threats Meaning In Hindi के बारे में जानते हैं| लेकिन ऐसे भी लोग हैं जो Threats Meaning In Hindi नहीं जानते हैं| इसका मतलब धमकी भी होता है और virus भी|

Ways of Cyber Attack

Ways of Cyber attack

दोस्तों, चलिए जानते हैं की hackers किन किन तरीकों से आपकी हर जरूरी information को चुराने की कोशिश करते हैं|

Virus Attack

कंप्यूटर virus के बारे में तो आपने सुना ही होगा जो एक प्रकार से malware program होता है| इन्हें विशेष रूप से पीड़ितों के computer को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाया जाता है| वायरस सही समय में अपने आप को copy करके पूरे system में फैल जाते हैं|

साथ ही users की permission या फिर knowledge के बिना पूरे कंप्यूटर system को ही damage या corrupt कर सकते हैं| इसके अलावा पालक झपकते ही ये वायरस आपका data भी चोरी कर सकते है|

Adware

दोस्तों, adware malware का ही एक समूह है जिसे pop up messages को उत्पन्न करने के लिए जाना जाता है| इसके अंतर्गत हैकर लुभावने ads का प्रयोग करके एक software बनाता है| जब कोई user उस software को download करता है तो hacker उस software की मदद से उस user के कंप्यूटर को access कर लेता है| फिर उस user के computer का या तो कोई important डाटा delete कर सकता है या फिर कोई भी डाटा चोरी कर सकता है| जिसका इस्तेमाल blackmailing के लिए भी hackers करते है|

Trojan horse virus

ये भी एक तरह का malware प्रोग्राम है जो खुद को हानि रहित और सुरक्षित दिखाने की कोशिश करता है| ये हमारे system को control करके malicious action को अंजाम देता है| ये virus अन्य वायरस की तरह अपनी copy तो create नहीं कर सकते लेकिन ये virus को system में install कर सकता है| एक ट्रोजन system की file तथा data को डिलीट कर सकता है| इतना ही नहीं, ये महत्वपूर्ण डाटा तथा information या फिर निजी password को भी चुरा सकता है| साथ ही ये पूरे system को lock भी कर सकता है|

Phishing Emails

ये भी एक तरीके का virus ही होता है| इसके जरिए fake company से emails भेजी जाती हैं ये दिखाने के लिए की वो एक बहुत बड़ी कम्पनी है और किसी भी तरिके का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं और पैसे ऐंठते हैं|

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों| आज हमने आपको Cyber Security Meaning In Hindi में अच्छे से समझा दिया है| हमारे इस article में आपको ये भी जानने को मिला होगा की Security Meaning In Hindi क्या है? Cyber Security की जानकारी होना इन दिनों बेहद जरूरी हो गया है| अगर आपको Cyber Security का ज्ञान नहीं होगा तो कोई भी आपके साथ fraud कर सकता है और आपको पता भी नहीं चलेगा| इसी प्रकार की तमाम जानकारियां हम आप तक पहुंचाते रहेंगे| बहुत जल्द एक new topic के साथ मिलेंगे|

ये आर्टिकल्स भी जरूर पढ़े –

दाद खाज खुजली की अंग्रेजी दवा tablet
Internet In Hindi
चेहरे के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है
Navratri का महत्व जानिए
Diwali Quotes In Hindi